जोधपुर : लगातार दूसरे दिन घटी चोरी की वारदात, दुकान के ताले तोड़कर ले गए अंदर रखे आभूषण

By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 12:58:46

जोधपुर : लगातार दूसरे दिन घटी चोरी की वारदात, दुकान के ताले तोड़कर ले गए अंदर रखे आभूषण

जोधपुर के देचू में लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात का मामला सामने आया जिससे जनता में आक्रोश हैं। इस बार चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया और ताले तोड़कर अंदर रखे आभूषण चुरा लिए। सूचना पर देचू पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच एएसआई पुखसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।

थानाधिकारी हनुमाना राम विश्नोई ने बताया कि कस्तूरचंद पिता पर्वतराम सोनार निवासी गिलाकोर ने रिपोर्ट कराई हैं और बताया कि देचू में पंचायत की दुकान में सोने चांदी के आभूषण बनाने की दुकान में 3 साल से कार्य करता हूं। 22 फरवरी को शाम हमेशा की तरह दुकान के ताले लगाकर घर चला गया। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखे आभूषण चुरा लिए। लगातार दूसरे दिन भी चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पुखसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।

इधर, 2 दिनों से दो दुकानों के ताले टूटने को लेकर मंगलवार को व्यापारियों व ग्रामीणों ने थाना अधिकारी हनुमानाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। चोरों को पकड़ कर खुलासा करने, यातायात व्यवस्था में होमगार्ड लगाने, दुकानदारों द्वारा रोड पर सामान फैला कर अतिक्रमण हटाने सहित कई समस्याएं बताई। सरपंच भवानीसिंह राठौड़ ने भी थाना अधिकारी से बात की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद चांडक, बृज मोहन थानवी ,गंगा विशन सोनी, ईश्वर लाल, घेवरचन्द सोनी, ओमप्रकाश सोनी, गणेश खत्री, हरीश माली, जेठू सिंह, भंवर लाल चांडक, खीवराज हरकुट मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : सेना भर्ती परीक्षा में पकडे गए 19 फर्जी अभ्यर्थी, जारी किया गया रिजेक्शन लेटर

# जयपुर : पुलिस ने किया 10 बदमाशों को गिरफ्तार, ऑटोरिक्शा में घूमकर करते पहले रैकी फिर चोरी

# राजस्थान में सताने लगी सूरज की तपन, 37 डिग्री के पास पहुंचा फलौदी का पारा

# JEE Main Exam 2021 : पहले दिन हुई बीआर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा, ओवरऑल रहा सामान्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com